थाईलैंड के फुकेत शहर में नाथ बायो-जीन्स इण्डिया लिमिटेड का बिजनेस पार्टनर मीट उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कंपनी के महत्वपूर्ण वितरक एवं विक्रेताओने इस मीट में भाग लिया। श्री हरीश पांडे, कंट्री हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) ने सभी को संबोधित करते हुए कंपनी के बारे में जानकारी दी। इस समय कंपनी द्वारा संकर मक्का “एन एम् एच-११३३ और संकर धान “धड़क गोल्ड” को शानदार समारोह में लांच किया गया।